Posts

Showing posts from July, 2021

दुष्यन्त प्रताप सिंह

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 26) 2003 आगरा में इवेंट्स धीरे धीरे बढ़ते जा रहे थे और तब शहर में 2 वाटर पार्क हुआ करते थे। जिनमें टॉप पर #गोकुलम हुआ करता था। एक दिन में P P Singh Chauhan  जी से बात कर रहा था तब वे अमर उजाला समूह में थे। तो उन्होंने कहा के एक इवेंट गोकुलम वाटर पार्क में करो मैंने कहा बहुत मंहगी होगी तो वो बोले चलो प्रयास करने में क्या जाता है। वो मुझे लेकर श्री रवि जैन जो उसके मालिक व आगरा के बहुत बड़े बिल्डर व कॉन्ट्रेक्टर थे उनके पास ले गए। रवि जैन मान गए उन्होंने पूरा पार्क फ्री कर दिया। उसके बाद कुछ स्पांसर जुट गए। लेकिन क्योंके इवेंट रात का था और 1500 सभ्रांत लोग जब रात को आएंगे तो खाना ? खैर फिर रवि जैन आगे आये उन्होंने कहा के सब कुछ मेरा रहेगा आप तैयारी करो। लेकिन मज़ेदार वाक्या ये रहा। के पहले इस कार्यक्रम के लिए अभिनेत्री राखी सावंत को बोला लेकिन उनके सेक्रेटरी ने उनकी डेट कंफर्म नही की। फिर मैंने अपने मित्र Sunny Shah  को बोला जो उस वक़्त अभिनेत्री दिव्या द्विवेदी का काम देख रहे थे। सारा प्रचार हो गया। हम लोग इतने मगन थे कि उनका पेमेंट पहुंचाना भूल गए और उ...

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyUnforgettablaJourney (Post 25) 2003 कैरियर के शुरुआती दौर में Zee T.V. के धारावाहिक #राहत में मुझे अभिनय करने का मौका मिला ये बात है शायद 1998 की वही Aman Yatan Verma से मेरी मुलाकात हुई और वो बॉलीवुड में धीरे धीरे स्थापित हो रहे थे। 2003 में अमन वर्मा टेलीविजन इंडस्ट्री के निर्विवाद सुपर स्टार बन चुके थे। उनसे मिलना भी मुश्किल था। पर मेरे लिए बेहद आसान 😊 मैंने सोचा के आगरा को एक ऐसा शो दूं जिसकी पुनरावृति दुबारा न हो सके। तब मैंने एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट की परिकल्पना की #Mr&MrsAgra #QueenOfTaj #MrTaj होटल क्लार्क शीराज़ में ये शो हुआ और शाम 7 बजे से शुरू होकर सुबह 2 बजे तक चला जुनून ऐसा था के लगभग 2 हज़ार लोग सर्दी में बिना हिले मौजूद थे वहीं आगरा के सारे बड़े राष्ट्रीय अखबारों ने अपनी प्रिंटिंग रोक रखी थी ताकि कार्यक्रम की विस्तृत कवरेज़ प्रकाशित की जा सके। भाई Vivek Jain , P P Singh Chauhan , Arun Chauhan , Kshitij Mehra सहित ऐसे ढेरों नाम है जिनकी वजह से यह संभव हो सका। इसी शो के बाद मेरी मित्रता Bijendra Singh Tyagi जी (जो पुलिस उपाधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए) से हुई जिन्होंने बड़...

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyUnforgettablaJourney 2003 (Post 24) एक अंतहीन सिलसिला शुरू हो चुका था अभिनेता रवि बहल के साथ एक अच्छा तारतम्य स्थापित हो गया था। लेकिन नृत्य मेरा न तो विषय था न ही मुझे आता था। पर में एक नई विधा से परिचित हो रहा था। जाने या अनजाने एक ऐसे सिस्टम में प्रवेश कर रहा था जो न मेरे लायक था और न उससे मुझे कुछ अच्छे भविष्य की उम्मीद थी। जैसा के छोटे शहरों में नाचने वाले कलाकारों की आदत होती है बेहद छोटी और गिरी सोच के लोग व परिवार मेरे इर्द गिर्द इकठ्ठे हो रहे थे 🤦 मुंह मे राम बगल में छुरी ।।। मुझे इन सबके चक्कर मे प्रायोजकों से मिलने का मौका ही नही मिल रहा था। हर कार्यक्रम व नृत्य शिविर में भारी भीड़ होती थी पर अंत मे कमाई के नाम पर शून्य 🤷 लेकिन क्योंके ये सब निरंतर था इसलिए सब ठीक चल रहा था। आगरा से बाहर के शहरों में मेर पदार्पण शुरू हो गया था। और जैसा कि उम्मीद थी हर जगह बेहद शानदार रिजल्ट आ रहे थे और मेरी ये चक्रवर्ती नृत्य अभियान की यात्रा जारी थी 🏃🏃🏃

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 23) 2002 और वो दिन आ गया पहली बार किसी कार्यक्रम के माध्यम से आगरा की प्रतिभाओं को सेटेलाइट चैनल सोनी टी वी पर सितारों के साथ उस वक़्त के सबसे बड़े शो वूगी वूगी में मौका मिला। मेरा  दुर्भाग्य और मूर्खता देखो मुम्बई में इतने साधन और संपर्क होते हुए में आगरा में गधों के बीच पंजीरी बांट रहा था 😁😁 आगरा में उस समय कुछ डांसर हुआ करते थे और कमाल की बात है ये आत्ममुग्ध गधे अपने आप को जबरदस्ती सर कहलवाते थे। आमतौर पर ये विवाह समारोहों में लेडीज़ संगीत सिखाया करते थे। कुछ अच्छे कलाकार भी थे पर इन जोकरों ने एक समूह बना रखा था। Anuj Rathore   जैसे कई पेशेवर कलाकार इन गधों के समूह की वजह से आगरा में वो सम्मान नही पा सके जिसके वो हकदार है। खैर अब मैंने अपनी मूर्खता को और बढ़ाने का फैसला किया और #Dhoom जो मेरे कार्यक्रम का नाम था उसे समूचे उत्तरी भारत मे आयोजित करने का फैसला किया। उस समय मेरे बॉलीवुड के दोस्तों ने बहुत कहा के में मुम्बई ही काम करूँ। पर होनी को कौन टाल सकता है... तीर कमान से निकल चुका था... And I never take my feet back ... वो कहावत है "All gr...

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 22) 2002 आगरा में लगभग में स्थापित हो चुका था पर समस्या ये थी के में इवेंट मैनेजर तो था नहीं और तब तक कुकुरमुत्ते की तरह इवेंट मैनेजर गली गली में पैदा होने लगे थे। ये वो समय था जब डांस का जुनून बच्चों और युवा पीढ़ी में सर चढ़कर बोल रहा था। इस सबके पीछे था मेरे प्यारे मित्र व अभिनेता रवि बहल व नावेद जाफरी का शो #बूगीबूगी मैंने गर्मियों की छुट्टियों में डांस समर कैम्प का एक साथ कई जगह आयोजन किया और फाइनल शो में रवि बहल से आने का अनुरोध किया और वही हुआ जिसकी उम्मीद थी। सारे रिकॉर्ड टूट गए और पहली बार आगरा शहर में कोई ऐसा शो हुआ जिसके विजेताओं को सोनी टी वी के इस शो में परफॉर्म करने को मुम्बई आमंत्रित किया गया। सब हतप्रभ थे और आगरा के सांपों को समझ आ गया था। के इस आदमी से पंगे लेना व्यर्थ है क्योंके इसे काम के सिवा कुछ सूझता ही नहीं। हां चिरकुट पत्रकार और सांप परेशान ज़रूर थे पर क्या करें छोटा शहर था और कोई भी आयोजन हो तो खबर तो लिखनी ही पड़ेगी। अब समय था आगरा से बाहर पंख फैलाने का। मेरी एक और महत्वाकांक्षी सोच और अपनी अपार ऊर्जा और जोश को नूतन रूप में बर्बाद करने...

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 21) 2002 कुछ काम आप ऐसे कर जाते है जो इतिहास बन जाता है। उत्तर प्रदेश वैसे भी नेताओं की बकलोली के लिए प्रसिद्ध है तब के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने एक सभा मे #तुगलकी घोषणा कर दी के अब उत्तर प्रदेश में कोई फैशन शो नही होगा। भाषण देकर वो सदैव की भांति भूल गए लेकिन हमारे निष्ठावान प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे आधिकारिक आदेश मान लिया। और प्रदेश में फैशन शो बन्द हो गए 🤦 करीब 1 साल बाद मुझसे आगरा क्लब के सचिव Jawahar Dabar ने बोला के काश एक फैशन शो करवा सकते । मैंने मंत्रालय में पता किया और सर पीट लिया। कोई सरकारी आदेश जारी ही नहीं हुआ था। मैंने अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर शो के आयोजन की घोषणा कर दी। प्रशासनिक अधिकारी भड़क गए पर में अड़ गया। मैंने उनको याद दिलाया के कोई सरकारी आदेश नहीं आपके कोई अधिकार नहीं आप इस कार्यक्रम को नही रोक सकते। क्योंके आगरा क्लब छावनी क्षेत्र में था अतः पुलिस भी लाचार थी। मीडिया से लेकर स्पांसर और आगरा के सभ्रांत लोग मेरे साथ खड़े हो गए। और बेहद शानदार शो रहा। एक बार फिर उत्तर प्रदेश में फैशन शो होने लगे। और अगले चुनाव म...

दुष्यन्त प्रताप सिंह

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 20) 2002 मुझे समझ आ गया था के अगर निरंतरता बनाये रखूं तो शायद में कामयाबी की रेस जीत जाऊंगा पर निरंतरता के साथ नए प्रयोग और योजना भी जरूरी है क्योंके में एक ऐसी जगह पर काम कर रहा था जहां बदमाशों और आस्तीन के सांपों की बहुतायत थी। में अपने आज तक के कैरियर में कभी किसी भी आयोजक के शो या इवेंट में नही गया। पर मुझे अपनी हर इवेंट में ये सांप डायरी पेन लेकर बिना बुलावे के दिखाई दे जाते थे खैर टीम अमर उजाला, दैनिक जागरण और बाकी मीडिया हाउस मुझे सपोर्ट कर रहे थे और तब मैंने इस शानदार शो को मूर्त रूप दिया। दिल्ली से आये डांस ग्रुप और मॉडल्स ने शो में शानदार प्रस्तुतियां दी और मैंने सफलता का स्वाद चखना शुरू कर दिया। मेरे पीछे कई शक्तिशाली और दिल के शानदार लोग थे। नाम नही लिख सकता लेकिन अंतरतम से आभारी हूँ। P P Singh Chauhan जैसे मित्र व कॉरपोरेट स्पॉन्सर मुझसे जुड़ने लगे थे। और बकलोल धीरे धीरे अब अंगूर खट्टे है पर आ गए थे। इस दौरान अचानक से में कुछ खास पत्रकारों के समूह के निशाने पर आ गया था क्यों ? ये आज तक नहीं पता। अफसोस बेचारे कुछ कर नही पाए। क्योंके उनके बॉस लोग...

Dushyant Pratap Singh

Dushyant Pratap Singh signed for web series

दुष्यन्त प्रताप सिंह

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 19) 2002 कभी कभी लगता है के में फीनिक्स पक्षी की तरह हूं जो अपनी राख से जिंदा हो जाता है। अवसाद भरे दिन मैंने एक और बिजनिस किया #फर्नीचर का बड़ा शो रूम खोला कमलानगर में खैर डूबना तो पक्का था। सो 6 महीने में डूब गया। और मैंने Babla V Shah जी को मुम्बई फोन किया उन्होंने मुझे बुलाया और उनकी म्यूजिक क. #chikoomusic के प्रमोशन का जिम्मा दिया। और में एक बार फिर नये सफर पर निकल गया। आगरा में दैनिक जागरण के सहयोग से म्यूजिक एलबम #भटकेला रिलीज़ हुआ। एक मजेदार किस्सा है उस वक़्त मोबाइल फोन का एक जलवा होता था जागरण के इवेंट मैनेजर उस वक़्त वर्धान शर्मा नाम के भाईसाहब थे में और मेरे मित्र Arun Chauhan जब उनके पास पहुंचे तो भाईसाहब ने इम्प्रेशन जमाने को फालतू में मोबाइल कान से लगा लिया और लंबी लंबी फेंकने लगे हम दोनों चुपचाप बैठे सुन रहे थे 😁😁 अचानक किसी कर्ममारे ने उनके मोबाइल पर फोन कर दिया और उनके फोन की घंटी बज गई 😂😂😂 भाईसाहब का चेहरा फक्क पड़ गया हालांकि हमें पहले से पता था के ये मजे ले रहे है पर हम दोनों ने ऐसी एक्टिंग की जैसे हमने कुछ सुना ही नहीं। खैर उसके बाद ...

दुष्यन्त प्रताप सिंह

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 18) 2002 आगरा में धीरे धीरे मेरा संघर्ष चल रहा था और बिजनिस डूब चुका था में इवेंट बिजनिस को समझने की कोशिश कर रहा था। समस्या ये थी के में आगरा शहर में ज्यादा लोगों को जानता नहीं था और मुम्बई के मेरे सारे सम्बन्ध बड़े स्टार्स से थे खैर फिर गणित लगाया और तत्कालीन होटल हॉलिडे इन मे मैंने एक बड़ी इवेंट प्लान की जिसमें मैंने उस समय के सबसे बड़े ओर्केस्ट्रा व संगीतकार Babla V Shah  व पार्श्वगायिका स्व. कंचन जी को बुलाया उनके साथ उनके बेटे Vaibhav Shah  व पुत्री निशा भी थी। यहां तक तो ठीक था। पर जब तक बर्बाद न हो जाऊं मुझे चैन कहाँ 🤦 दुर्भाग्य उस वक़्त की प्रसिद्ध अभिनेत्री आयशा जुल्का को भी बुला लिया। शो में जबरदस्त भीड़ थी क्योंके कार्यक्रम डिनर के साथ था। खूब पास बंटे और फर्जी भी छप गए। आगरा के कई स्पांसर सब कुछ खाकर पैसे देने से मुकर गए 😁 जिनमे M. G. Road पर शाह मार्किट के सामने #laxmandasjweller भी एक थे। मानना पड़ेगा के ये महान बेशर्म आदमी है उसके बाद कई बार मिला पर पठ्ठे के चेहरे पर ज़रा भी शर्म नही थी। खैर शो हो सका उसके पीछे बड़ी ताकत तब की टीम अमर उज...

दुष्यन्त प्रताप सिंह

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 16) 2001 मैंने जैसे ही इवेंट्स की शुरुआत की तभी गुजरात मे भूकंप आ गया। मन में जनसेवा हिलोरे मारने लगी। आस पास के सांपों ने चढ़ा दिया हम चढ़ गए और सहायतार्थ कार्यक्रम की घोषणा कर दी। उम्मीद थी के लोग आएंगे और एक अच्छी रकम जुटा ली जाएगी। तब मुझे पता लगा के ताजनगरी में कितने बड़े वाले 🙊 रहते है। खैर गजल गायक सुधीर नरायन और Vinay Patsariya  जी व तबला वादक स्व. मनोज आये एक बांसुरी वादक तो मुझसे पेमेंट भी मांगने लगे 😥 जैसे तैसे करके कार्यक्रम हुआ। क्योंके भूकंप सहायतार्थ था इसलिए 1000 कि संख्या वाले सूरसदन में मात्र 35 या 40 दर्शक थे जिसमें कलाकार भी शामिल थे। खैर कार्यक्रम हुआ और कुल जमा 45 हज़ार का कर्जा भी चढ़ गया 😁😁 और मेरा भैंस के आगे बीन बजाने का जो संकल्प था वो भी एक पायदान और ऊपर चढ़ गया। इस सबमें एक बात बहुत प्यारी और दिल को छू लेने वाली थी कि आगरा के मीडिया जगत का प्यार निरंतर मिल रहा था। साथ ही में मेरा ग्रेजुएशन के बाद दुबारा से कक्षा 1 से पढ़ाई शुरू करने का अत्यंत मूर्खता भरा निर्णय भी धुंवाधार जारी था।

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 15) 2001 मेरे जीवन की मेरे द्वारा आयोजित पहला इवेंट। सब कुछ शुरू से शुरुआत थी। फीचर फिल्म, टेलीविजन शो, एड फ़िल्म करने के बाद मनमौजी जैसे हास्य कलाकार को लेकर आगरा में मेरा पहला इवेंट बहुत शानदार था। भीड़ बहुत ज्यादा थी। गायन से लेकर नृत्य तक सब कुछ था। पर में ये भूल गया के सामने मौजूद दर्शकों के लिए ये पहला ही है। जैसे मेरी पिछली सारी उपलब्धियां शून्य हो गयी। पर मेरे लिए एक नई भूमिका ऊपर वाले ने लिख दी थी। जिसका अंत मुझे भी नही पता था के क्या होगा। एक अनजान संघर्ष की शुरुआत हो चुकी थी। वो भी ऐसे शहर और प्रदेश में जहां उसकी समझ व कीमत किसी को नहीं पता थी। बहरहाल उस वक़्त कई लोग थे जिन्होंने मेरा बहुत साथ दिया। स्व. लकी शर्मा, Vinay Patsariya , Paritosh ladhani, Mukesh Garg सहित अनेकों नाम। शुक्रिया आप सब का। 😊🙏😊 अख़बार के समाचार व वीडियो देखने के लिए click the link below 👇 https://youtu.be/sSXAo-PU_oY

Dushyant Pratap Singh

Image
Officially on board with wwe.celewish.com Thanku Mr. Mohsin (C.E.O) for this lovely type 😊😊  https://celewish.com/celeb/645/dushyant-pratap-singh

My Unforgettable Journey

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 15) 2000 मुम्बई में संघर्ष और काम साथ चल रहा था। और मेरी शादी मेरे जीवन साथी Ritu Singh से हो चुकी थी। अचानक में क्योंके ज्यादा सोचता हूँ इसलिए जिम्मेदारियों और कुछ परिवार व सहकर्मियों के असहयोग से घबरा गया और घबराहट में ! में अपने जीवन की सबसे बड़ी भूल कर बैठा। रातों रात मैंने लगभग स्थापित होने की शुरुआत में ही मुम्बई छोड़ दी और कुछ जमा पूंजी और कुछ मेरे परिवार की मदद से आगरा में मैंने एक शानदार म्यूजिक शॉप #अर्थक्वेक के नाम से खोली और बिजनिस में हाथ आजमाया। कोई अनुभव न होने के कारण उसे डूबना ही था। सो 6 महीने में सब बर्बाद हो गया। लेकिन क्योंके कलाकार कभी मरता नहीं। सो उसी वक्त में मैन m4u (music for you) नाम से एक संगीत और नृत्य कक्षा का छोटा सा उपक्रम डाल दिया। नृत्य मुझे आता नहीं था इसलिए नृत्य और संगीत सिखाने को मैंने तब कुछ कलाकारों को रखा। उसी समय आगरा के कला जगत के स्वयम्भू सांपो व सड़कछाप पत्रकारों से मेरे मानसिक व सामाजिक संघर्ष की शुरुआत हो चुकी थी। अवसरवादी व धोखेबाज सांप आस्तीन में घुसने लगे थे। पर ईश्वर सदैव की भांति मेरे साथ थे। 😊🙏😊 ...

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 14) 1998 में अचानक एक दिन ट्रेड मैगज़ीन कंप्लीट सिनेमा के एडिटर श्री कुमार मोहन जी का फोन आया के ऑफिस आओ तब तक में बतौर अभिनेता व गायक थोड़ा काम करने लगा था। मुझे वहा पता चला के उनकी आगामी फिल्म #चांडालआत्मा में मुझे मुख्य किरदार निभाना है। निर्देशक थे स्व. एस आर प्रताप फ़िल्म के लिए मेरे प्यारे दोस्त और कम्प्लीट सिनेमा के वर्तमान चेयरपर्सन Mr. Atul Mohan ने मुझे शानदार चाय पिलाई। पूरे भारत मे फ़िल्म रिलीज़ हुई। गूगल पर सर्च करने पर कभी कभी नज़र आ जाती है। शूटिंग के दौरान साथ दिग्गज कलाकारों के साथ मायापुरी फ़िल्म पत्रिका में छपी न्यूज़। साथ मे मेरे अभिनेता मित्र जो आज हॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर है Neel Esh Patel

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 13) 1997 प्रसिध्द फ़िल्म निर्माता निर्देशक Shakeel Noorani से में मेरे दोस्त फ़िल्म सेक्रेटरी विजू सिंह के साथ मिला था। उन्होंने मुझे अपनी फिल्म में एक छोटा सा रोल औफर किया मैंने फौरन हां कह दी और सुनील शेट्टी अभिनीत इस फ़िल्म में मुझे अभिनेत्री प्रिया गिल के मुंहबोले भाई का किरदार मिला। खैर रोचक बात ये है कि इस वक़्त आगरा में एक सड़क छाप पत्रकार थीं सुश्री सुमन गर्ग उन्होंने मेरे फ़ोटो और समाचारों को देख कर बोला कि ये तुम नहीं मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक है अब उस मूर्ख को कौन बताए के सतीश कौशिक एक बहुत बड़ा नाम था। खैर उस वक़्त आगरा में मौजूद सड़क छाप कला जगत के लोग ढोल पीटते रहे। फ़िल्म आयी और अभी भी पब्लिक डोमेन में है। लोगों ने मेरे छोटे से काम को पसंद किया। उसके बाद मैंने भी मूर्ख लोगों से उलझना बन्द कर दिया। शकील भाई आज भी मेरे मित्र है  😊🙏😊 once again thanku Mr. Shakeel Nurani for your kind blessing.. कुछ मायानगरी के प्रमुख अखबारों की कटिंग 🙏

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 12) 1997 Zee T.V. उस समय अपने प्रारंभिक चरण में था और उनका एक और चैनल था जिसका नाम था EL T.V. जो बाद में Zee News में परिवर्तित हो गया। उस पर एक लोकप्रिय संगीत कार्यक्रम था #यमकीजमस्तमस्तशो जिसे गायक शान प्रस्तुत कर रहे थे। बतौर संगीतकार मेरे बड़े भाई व मित्र Anand Sharma जी इस शो को देख रहे थे। आगरा में आयोजित ऑडिशन में हुई प्रेस वार्ता में आनंद जी के साथ मुझे बैठने का मौका मिला। जो उस समय मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि रखता था। आनंद जी आज भी मेरे साथ है। 😊😊😊

Dushyant Pratap Singh & Anup Jalota

Image
A perfect hangout with Friends Himanshu Jhunjhunwala & Padam Shree Anup Jalota Ji at lokhandwala Mumbai

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 11) 1998 भारत के प्रमुख समाचार पत्र के रविवार स्पेशल ने मुझ पर ये आलेख सारे संस्करणों में प्रकाशित किया। अभी का तो मुझे पता नहीं पर मेरे उस समय के कला जीवन मे कदाचित आगरा शहर किसी भी कलाकार को यह सम्मान नही मिला। उस वक़्त समूचे उत्तरी भारत सहित सारे हिंदुस्तान में दैनिक जागरण की करीब 7 लाख प्रतियां जाती थी। में निःसंदेह हतप्रभ था मशहूर फिल्म पत्रकार Anil Bedag और दैनिक जागरण एक बार फिर दिल से शुक्रिया। 🙏😊🙏

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 9) 1996 मुम्बई में ये वो दौर था जब सिंगिंग रिएलिटी शो की बाढ़ आ गयी थी। उसी दौर में निर्देशक ए.के.मिश्रा और तब के बड़े ऑर्गनाइज़र मनसुख जरीवाला ये शो लेकर आये थे जिसमें उनका समन्वय ऐ. बी. सी. एल. से था। कार्यक्रम के कोई भी फ़ोटो वीडियो उपलब्ध नही। क्योंके तब स्मार्ट फोन नही होता था। तब की अखबारों की कटिंग सहेज रखी है।

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 9) 1997 मुम्बई शहर में मेरा संघर्ष शुरू हो चुका था। मुम्बई ने पढ़ना और पढ़ाना शुरू कर दिया था। मुझे काम और अवसर इस शहर में आते ही मिलने लगे थे। मेरे शहर आगरा ने भी मुझे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया था। उस समय बड़े भाई सदृश Pawan Aagri जो आज काव्य जगत का बड़ा नाम है वो अखबारों के लिए लिखा करते थे। मेरे शहर में मेरा पहला बड़ा साक्षात्कार उन्होंने ही लिया। और अपना भोकाल टाइट होने की शुरुआत हो चुकी थी। #पवनआगरी भैया शुक्रिया इस प्यार और अनवरत जारी स्नेह के लिए 😊😊😊

My Unforgettable Journey

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 7) 1997 धौलपुर का यशस्वी तिवारी परिवार मेरा दूसरा घर है। में बतौर कलाकार मुम्बई आ चुका था निर्माता पप्पन तिवारी भैया का फोन आया के तुम्हारा मुख्य किरदार है एक टेलीफिल्म करनी है धौलपुर में शूटिंग हुई सबने मेहनत की लेकिन पप्पन भैया के सरल व कला स्वभाव के कारण कुछ ऐसे लोग कम्पनी का हिस्सा बन गए जो निहायत ही बेवकूफ और मूर्ख साबित हुए। अच्छी बनकर भी फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। लेकिन बहुत सीखने को मिला। पप्पन तिवारी जी के छोटे भाई Sumendra Tiwari Sumendra Tiwari जी जो राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के यशस्वी सचिव भी रहे है ने एक बार फिर भाई के सपने को पूरा करने का प्रण लिया और बेहद भव्य स्तर पर सितारों के साथ फीचर फिल्म #Trahimam का निर्माण किया है जिसका पोस्ट चल रहा है। संयोग देखिए इस फ़िल्म का निर्देशन करने का सौभाग्य और बड़ा अवसर उन्होंने मुझे प्रदान किया। इस सारी कवायद में मेरे बाल साख व मित्र तिवारी परिवार के सबसे छोटे बेटे Munendra Tiwari का बिना शर्त प्यार और स्नेह निरंतर जारी है।

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 7) 1996 दुर्गा सांस्कृतिक कला केंद्र शाहगंज आगरा में जहां में संगीत सीखने जाता था। उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। उस समय तत्कालीन मेयर जो कि वर्तमान में उत्तराखंड की राज्यपाल है उपरोक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी। बहुत सी खट्टी मीठी यादे है उस दौर की। जो अक्सर गुदगुदाती है।

My Unforgettable Journey

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 6) 1996 आगरा शहर में एक शायर हुआ करते थे शौक़त अकबराबादी उन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया खूब तैयारी की हमने हमारे तब के कथित मित्र उर्फ आस्तीन के सांप बदस्तूर हमारे खर्चे पर हमारे साथ थे 😂😂। सूरसदन प्रेक्षागृह में ये आयोजन सम्पन हुआ। में भी थोड़ा बेहतर हो गया कार्यक्रम बहुत शानदार हुआ। कोई तस्वीर या वीडियो उपलब्ध नहीं अखबारों की कटिंग मेरे पास है। शौक़त भाई जहां भी रहिये खुश रहिये में आपको कभी कभी याद करता हूँ। उस वक़्त के सारे स्वयम्भू धुरंधर आज अपने व्यवहार की वजह से गुमनाम हो गए ये वो वक्त था के में लोगों को फालतू में चुभने लगा था। जबकि मेरे पास बिना किसी मंज़िल के कुछ सपने थे। ईश्वर और दोस्तों का आभार के में आज वो कर रहा हूँ जो में कभी सिर्फ किस्से कहानियों में सुना करता था। 😊😊

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyUnforgettableJourney 1995 (Post 5) आगरा में एक शख्स बहुत मेहनत से कार्यक्रमों के आयोजन में लगा हुआ था। में उनके घर गया मेरे तब के साथ के दोस्त लोग जो बहुत उम्दा गाते थे। उस वक़्त आगरा में कुछ लोगों का समूह था जो मेनुपुलेट करते थे। कमाल की बात है मेरे ही खर्चे पर गए और बतौर कलाकार मेरा परिचय ही नही कराया। मैंने फिर उनसे संपर्क किया और उन्होंने अपने मंच पर मुझे मौका दिया वो शख्स थे आयोजक संग्राम सिंह रोहेला। फ़ोटो व वीडियो उपलब्ध नहीं। ये समाचार पत्र की कटिंग है। धन्यवाद कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी मित्रों का।

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyunforgettableJourney  1996 (Post 4) क्लोजअप अंताक्षरी की शूटिंग के बाद इसके निर्देशक गजेंद्र सिंह जी को इसका प्रोमो ताजमहल के पीछे शूट करना था। हम सब साथ थे वहाँ पहुंचने पर पता लगा के शूटिंग की अनुमति नहीं ली गयी। तभी मेरे भाई सदृश व संचेतना अध्यक्ष Pravin Talan  से मैंने मदद का अनुरोध किया वे तुरंत आये और उन्होंने ताजमहल के पार्श्व में शूटिंग की व्यवस्था की। उन पलों के वीडियो और समाचार पत्र की कटिंग प्रस्तुत है। Anand Sharma , R Vishwakarma , Gajendra Singh, Preeti Chatterjee सब मौजूद थे। शानदार यादें।

Dushyant Pratap Singh

Image
#myunforgettablejourney (Post 3) क्लोजअप अंताक्षरी उस समय ज़ी टी वी का बेहद लोकप्रिय शो। उसमे चयन होने पर लगा के संसार जीत लिया 😂 पहली बार शूटिंग के हिस्सा बने। प्रथम राउंड में जीत भी गए। अन्नू कपूर, रेणुका शहाणे जैसे सितारों के साथ मंच सब अद्भुत था। वही संगीतकार Anand Sharma जी व R Vishwakarma जैसे दिग्गजों से परिचय हुआ जो दोस्ती में बदल गया लेकिन मेरे लिए ये आज भी बड़े भाई की तरह है। दिल से शुक्रिया निर्देशक गजेंद्र सिंह  जी का इस मंच के लिये। और बेहद आभार हमारी टीम समन्वयक Preeti Chatterjee मेम का जो आज भी मेरी मेंटोर है। दिल से शुक्रिया वरिष्ठ पत्रकार Kishan Chaturvedi जी का जिन्होंने मेरा इंटरव्यू लिया। फ़ोटो उपलब्ध नहीं। वीडियो भी नही बस ये अखबार की खबर है 😊😊😊