दुष्यन्त प्रताप सिंह

#MyUnforgettableJourney (Post 26) 2003 आगरा में इवेंट्स धीरे धीरे बढ़ते जा रहे थे और तब शहर में 2 वाटर पार्क हुआ करते थे। जिनमें टॉप पर #गोकुलम हुआ करता था। एक दिन में P P Singh Chauhan  जी से बात कर रहा था तब वे अमर उजाला समूह में थे। तो उन्होंने कहा के एक इवेंट गोकुलम वाटर पार्क में करो मैंने कहा बहुत मंहगी होगी तो वो बोले चलो प्रयास करने में क्या जाता है। वो मुझे लेकर श्री रवि जैन जो उसके मालिक व आगरा के बहुत बड़े बिल्डर व कॉन्ट्रेक्टर थे उनके पास ले गए। रवि जैन मान गए उन्होंने पूरा पार्क फ्री कर दिया। उसके बाद कुछ स्पांसर जुट गए। लेकिन क्योंके इवेंट रात का था और 1500 सभ्रांत लोग जब रात को आएंगे तो खाना ? खैर फिर रवि जैन आगे आये उन्होंने कहा के सब कुछ मेरा रहेगा आप तैयारी करो। लेकिन मज़ेदार वाक्या ये रहा। के पहले इस कार्यक्रम के लिए अभिनेत्री राखी सावंत को बोला लेकिन उनके सेक्रेटरी ने उनकी डेट कंफर्म नही की। फिर मैंने अपने मित्र Sunny Shah  को बोला जो उस वक़्त अभिनेत्री दिव्या द्विवेदी का काम देख रहे थे। सारा प्रचार हो गया। हम लोग इतने मगन थे कि उनका पेमेंट पहुंचाना भूल गए और उन्होंने डेट क्योंके कन्फर्म नही हुई इसलिए किसी और को दे दी। पी पी सिंह बोले भाड़ में जाने दो कोई टिकट तो बेचे नही न ही किसी से पैसा लिया। शो करते है जो होगा देखा जाएगा। आगरा में वो अब तक वाटर पार्क में हुआ एकमात्र इवेंट है जिसने उस समय सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे तकरीबन 3 हज़ार लोग थे दिल्ली से आये मॉडल्स और नृत्य समूह ने हंगामा बरपा दिया। और तब तक सबका प्यार और विश्वास इतना बढ़ चुका था के किसी ने नही पूछा के अभिनेत्री कहाँ है। ईश्वर मेरे साथ थे। Thanku Ravi Jain & P P Singh Ji असल मे ये इवेंट आप दोनों की दम पे हुआ था।

Comments

Popular posts from this blog

सात्यकि

सात्यकि