Dushyant Pratap Singh

#MyUnforgettablaJourney (Post 25) 2003 कैरियर के शुरुआती दौर में Zee T.V. के धारावाहिक #राहत में मुझे अभिनय करने का मौका मिला ये बात है शायद 1998 की वही Aman Yatan Verma से मेरी मुलाकात हुई और वो बॉलीवुड में धीरे धीरे स्थापित हो रहे थे। 2003 में अमन वर्मा टेलीविजन इंडस्ट्री के निर्विवाद सुपर स्टार बन चुके थे। उनसे मिलना भी मुश्किल था। पर मेरे लिए बेहद आसान 😊 मैंने सोचा के आगरा को एक ऐसा शो दूं जिसकी पुनरावृति दुबारा न हो सके। तब मैंने एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट की परिकल्पना की #Mr&MrsAgra #QueenOfTaj #MrTaj होटल क्लार्क शीराज़ में ये शो हुआ और शाम 7 बजे से शुरू होकर सुबह 2 बजे तक चला जुनून ऐसा था के लगभग 2 हज़ार लोग सर्दी में बिना हिले मौजूद थे वहीं आगरा के सारे बड़े राष्ट्रीय अखबारों ने अपनी प्रिंटिंग रोक रखी थी ताकि कार्यक्रम की विस्तृत कवरेज़ प्रकाशित की जा सके। भाई Vivek Jain , P P Singh Chauhan , Arun Chauhan , Kshitij Mehra सहित ऐसे ढेरों नाम है जिनकी वजह से यह संभव हो सका। इसी शो के बाद मेरी मित्रता Bijendra Singh Tyagi जी (जो पुलिस उपाधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए) से हुई जिन्होंने बड़े भाई की तरह हमेशा मुझे स्नेह दिया।

Comments

Popular posts from this blog

सात्यकि

सात्यकि