Dushyant Pratap Singh

#MyUnforgettableJourney (Post 23) 2002 और वो दिन आ गया पहली बार किसी कार्यक्रम के माध्यम से आगरा की प्रतिभाओं को सेटेलाइट चैनल सोनी टी वी पर सितारों के साथ उस वक़्त के सबसे बड़े शो वूगी वूगी में मौका मिला। मेरा  दुर्भाग्य और मूर्खता देखो मुम्बई में इतने साधन और संपर्क होते हुए में आगरा में गधों के बीच पंजीरी बांट रहा था 😁😁 आगरा में उस समय कुछ डांसर हुआ करते थे और कमाल की बात है ये आत्ममुग्ध गधे अपने आप को जबरदस्ती सर कहलवाते थे। आमतौर पर ये विवाह समारोहों में लेडीज़ संगीत सिखाया करते थे। कुछ अच्छे कलाकार भी थे पर इन जोकरों ने एक समूह बना रखा था। Anuj Rathore   जैसे कई पेशेवर कलाकार इन गधों के समूह की वजह से आगरा में वो सम्मान नही पा सके जिसके वो हकदार है। खैर अब मैंने अपनी मूर्खता को और बढ़ाने का फैसला किया और #Dhoom जो मेरे कार्यक्रम का नाम था उसे समूचे उत्तरी भारत मे आयोजित करने का फैसला किया। उस समय मेरे बॉलीवुड के दोस्तों ने बहुत कहा के में मुम्बई ही काम करूँ। पर होनी को कौन टाल सकता है... तीर कमान से निकल चुका था... And I never take my feet back ... वो कहावत है "All great struggle demand sacrifice". So m i 😊😊😊 ऊपर वाला मुझे थोड़ा और सिखाना चाहता था।।।

Comments

Popular posts from this blog

सात्यकि

सात्यकि