Dushyant Pratap Singh

#MyUnforgettableJourney (Post 15) 2001 मेरे जीवन की मेरे द्वारा आयोजित पहला इवेंट। सब कुछ शुरू से शुरुआत थी। फीचर फिल्म, टेलीविजन शो, एड फ़िल्म करने के बाद मनमौजी जैसे हास्य कलाकार को लेकर आगरा में मेरा पहला इवेंट बहुत शानदार था। भीड़ बहुत ज्यादा थी। गायन से लेकर नृत्य तक सब कुछ था। पर में ये भूल गया के सामने मौजूद दर्शकों के लिए ये पहला ही है। जैसे मेरी पिछली सारी उपलब्धियां शून्य हो गयी। पर मेरे लिए एक नई भूमिका ऊपर वाले ने लिख दी थी। जिसका अंत मुझे भी नही पता था के क्या होगा। एक अनजान संघर्ष की शुरुआत हो चुकी थी। वो भी ऐसे शहर और प्रदेश में जहां उसकी समझ व कीमत किसी को नहीं पता थी। बहरहाल उस वक़्त कई लोग थे जिन्होंने मेरा बहुत साथ दिया। स्व. लकी शर्मा, Vinay Patsariya , Paritosh ladhani, Mukesh Garg सहित अनेकों नाम। शुक्रिया आप सब का। 😊🙏😊 अख़बार के समाचार व वीडियो देखने के लिए click the link below 👇 https://youtu.be/sSXAo-PU_oY

Comments

Popular posts from this blog

सात्यकि

सात्यकि