Dushyant Pratap Singh
#MyUnforgettableJourney (Post 21) 2002 कुछ काम आप ऐसे कर जाते है जो इतिहास बन जाता है। उत्तर प्रदेश वैसे भी नेताओं की बकलोली के लिए प्रसिद्ध है तब के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने एक सभा मे #तुगलकी घोषणा कर दी के अब उत्तर प्रदेश में कोई फैशन शो नही होगा। भाषण देकर वो सदैव की भांति भूल गए लेकिन हमारे निष्ठावान प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे आधिकारिक आदेश मान लिया। और प्रदेश में फैशन शो बन्द हो गए 🤦 करीब 1 साल बाद मुझसे आगरा क्लब के सचिव Jawahar Dabar ने बोला के काश एक फैशन शो करवा सकते । मैंने मंत्रालय में पता किया और सर पीट लिया। कोई सरकारी आदेश जारी ही नहीं हुआ था। मैंने अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर शो के आयोजन की घोषणा कर दी। प्रशासनिक अधिकारी भड़क गए पर में अड़ गया। मैंने उनको याद दिलाया के कोई सरकारी आदेश नहीं आपके कोई अधिकार नहीं आप इस कार्यक्रम को नही रोक सकते। क्योंके आगरा क्लब छावनी क्षेत्र में था अतः पुलिस भी लाचार थी। मीडिया से लेकर स्पांसर और आगरा के सभ्रांत लोग मेरे साथ खड़े हो गए। और बेहद शानदार शो रहा। एक बार फिर उत्तर प्रदेश में फैशन शो होने लगे। और अगले चुनाव में। श्री राजनाथ सिंह भी विदा हो गए।कार्यक्रम के फोटो व वीडियो उपलब्ध नहीं। स्पांसर के शुक्रिया हेतु प्रकाशित विज्ञापन संलग्न है। अपना जलवा टाइट हो गया था। 😁😁😁
Comments
Post a Comment