दुष्यन्त प्रताप सिंह
#MyUnforgettableJourney (Post 18) 2002 आगरा में धीरे धीरे मेरा संघर्ष चल रहा था और बिजनिस डूब चुका था में इवेंट बिजनिस को समझने की कोशिश कर रहा था। समस्या ये थी के में आगरा शहर में ज्यादा लोगों को जानता नहीं था और मुम्बई के मेरे सारे सम्बन्ध बड़े स्टार्स से थे खैर फिर गणित लगाया और तत्कालीन होटल हॉलिडे इन मे मैंने एक बड़ी इवेंट प्लान की जिसमें मैंने उस समय के सबसे बड़े ओर्केस्ट्रा व संगीतकार Babla V Shah व पार्श्वगायिका स्व. कंचन जी को बुलाया उनके साथ उनके बेटे Vaibhav Shah व पुत्री निशा भी थी। यहां तक तो ठीक था। पर जब तक बर्बाद न हो जाऊं मुझे चैन कहाँ 🤦 दुर्भाग्य उस वक़्त की प्रसिद्ध अभिनेत्री आयशा जुल्का को भी बुला लिया। शो में जबरदस्त भीड़ थी क्योंके कार्यक्रम डिनर के साथ था। खूब पास बंटे और फर्जी भी छप गए। आगरा के कई स्पांसर सब कुछ खाकर पैसे देने से मुकर गए 😁 जिनमे M. G. Road पर शाह मार्किट के सामने #laxmandasjweller भी एक थे। मानना पड़ेगा के ये महान बेशर्म आदमी है उसके बाद कई बार मिला पर पठ्ठे के चेहरे पर ज़रा भी शर्म नही थी। खैर शो हो सका उसके पीछे बड़ी ताकत तब की टीम अमर उजाला थी जिसमें Diwakar Sharma , पी पी सिंह मुख्य थे। आएशा जुल्का ने बहुत ही परेशान किया और शो में एक डायलॉग भी नहीं बोला। शायद इन्हीं आदतों की वजह से ये अभिनेत्री इंडस्ट्री से गायब हो गयी। खैर मैंने जाते समय मैडम को नॉन ऐ सी मारुति 800 से ही भेजा। बाबला जी व उनके परिवार का एहसान में कभी नहीं भूलूंगा जब मुम्बई पहली बार आया तब मुझे पहला काम उन्होंने ही दिया और मेरे सबसे बुरे वक्त में वो मेरे साथ खड़े थे। बाकी शो बढ़िया था। मुझ पर 6 लाख का कर्ज चढ़ गया था। 😂😂😂
Comments
Post a Comment