My Unforgettable Journey

#MyUnforgettableJourney (Post 15) 2000 मुम्बई में संघर्ष और काम साथ चल रहा था। और मेरी शादी मेरे जीवन साथी Ritu Singh से हो चुकी थी। अचानक में क्योंके ज्यादा सोचता हूँ इसलिए जिम्मेदारियों और कुछ परिवार व सहकर्मियों के असहयोग से घबरा गया और घबराहट में ! में अपने जीवन की सबसे बड़ी भूल कर बैठा। रातों रात मैंने लगभग स्थापित होने की शुरुआत में ही मुम्बई छोड़ दी और कुछ जमा पूंजी और कुछ मेरे परिवार की मदद से आगरा में मैंने एक शानदार म्यूजिक शॉप #अर्थक्वेक के नाम से खोली और बिजनिस में हाथ आजमाया। कोई अनुभव न होने के कारण उसे डूबना ही था। सो 6 महीने में सब बर्बाद हो गया। लेकिन क्योंके कलाकार कभी मरता नहीं। सो उसी वक्त में मैन m4u (music for you) नाम से एक संगीत और नृत्य कक्षा का छोटा सा उपक्रम डाल दिया। नृत्य मुझे आता नहीं था इसलिए नृत्य और संगीत सिखाने को मैंने तब कुछ कलाकारों को रखा। उसी समय आगरा के कला जगत के स्वयम्भू सांपो व सड़कछाप पत्रकारों से मेरे मानसिक व सामाजिक संघर्ष की शुरुआत हो चुकी थी। अवसरवादी व धोखेबाज सांप आस्तीन में घुसने लगे थे। पर ईश्वर सदैव की भांति मेरे साथ थे। 😊🙏😊

Comments

Popular posts from this blog

सात्यकि

सात्यकि