My Unforgettable Journey

#MyUnforgettableJourney (Post 7) 1997 धौलपुर का यशस्वी तिवारी परिवार मेरा दूसरा घर है। में बतौर कलाकार मुम्बई आ चुका था निर्माता पप्पन तिवारी भैया का फोन आया के तुम्हारा मुख्य किरदार है एक टेलीफिल्म करनी है धौलपुर में शूटिंग हुई सबने मेहनत की लेकिन पप्पन भैया के सरल व कला स्वभाव के कारण कुछ ऐसे लोग कम्पनी का हिस्सा बन गए जो निहायत ही बेवकूफ और मूर्ख साबित हुए। अच्छी बनकर भी फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। लेकिन बहुत सीखने को मिला। पप्पन तिवारी जी के छोटे भाई Sumendra Tiwari Sumendra Tiwari जी जो राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के यशस्वी सचिव भी रहे है ने एक बार फिर भाई के सपने को पूरा करने का प्रण लिया और बेहद भव्य स्तर पर सितारों के साथ फीचर फिल्म #Trahimam का निर्माण किया है जिसका पोस्ट चल रहा है। संयोग देखिए इस फ़िल्म का निर्देशन करने का सौभाग्य और बड़ा अवसर उन्होंने मुझे प्रदान किया। इस सारी कवायद में मेरे बाल साख व मित्र तिवारी परिवार के सबसे छोटे बेटे Munendra Tiwari का बिना शर्त प्यार और स्नेह निरंतर जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

सात्यकि

सात्यकि