Dushyant Pratap Singh
#myunforgettablejourney (Post 3) क्लोजअप अंताक्षरी उस समय ज़ी टी वी का बेहद लोकप्रिय शो। उसमे चयन होने पर लगा के संसार जीत लिया 😂 पहली बार शूटिंग के हिस्सा बने। प्रथम राउंड में जीत भी गए। अन्नू कपूर, रेणुका शहाणे जैसे सितारों के साथ मंच सब अद्भुत था। वही संगीतकार Anand Sharma जी व R Vishwakarma जैसे दिग्गजों से परिचय हुआ जो दोस्ती में बदल गया लेकिन मेरे लिए ये आज भी बड़े भाई की तरह है। दिल से शुक्रिया निर्देशक गजेंद्र सिंह जी का इस मंच के लिये। और बेहद आभार हमारी टीम समन्वयक Preeti Chatterjee मेम का जो आज भी मेरी मेंटोर है। दिल से शुक्रिया वरिष्ठ पत्रकार Kishan Chaturvedi जी का जिन्होंने मेरा इंटरव्यू लिया। फ़ोटो उपलब्ध नहीं। वीडियो भी नही बस ये अखबार की खबर है 😊😊😊
Comments
Post a Comment