Dushyant Pratap Singh

#MyUnforgettableJourney (Post 22) 2002 आगरा में लगभग में स्थापित हो चुका था पर समस्या ये थी के में इवेंट मैनेजर तो था नहीं और तब तक कुकुरमुत्ते की तरह इवेंट मैनेजर गली गली में पैदा होने लगे थे। ये वो समय था जब डांस का जुनून बच्चों और युवा पीढ़ी में सर चढ़कर बोल रहा था। इस सबके पीछे था मेरे प्यारे मित्र व अभिनेता रवि बहल व नावेद जाफरी का शो #बूगीबूगी मैंने गर्मियों की छुट्टियों में डांस समर कैम्प का एक साथ कई जगह आयोजन किया और फाइनल शो में रवि बहल से आने का अनुरोध किया और वही हुआ जिसकी उम्मीद थी। सारे रिकॉर्ड टूट गए और पहली बार आगरा शहर में कोई ऐसा शो हुआ जिसके विजेताओं को सोनी टी वी के इस शो में परफॉर्म करने को मुम्बई आमंत्रित किया गया। सब हतप्रभ थे और आगरा के सांपों को समझ आ गया था। के इस आदमी से पंगे लेना व्यर्थ है क्योंके इसे काम के सिवा कुछ सूझता ही नहीं। हां चिरकुट पत्रकार और सांप परेशान ज़रूर थे पर क्या करें छोटा शहर था और कोई भी आयोजन हो तो खबर तो लिखनी ही पड़ेगी। अब समय था आगरा से बाहर पंख फैलाने का। मेरी एक और महत्वाकांक्षी सोच और अपनी अपार ऊर्जा और जोश को नूतन रूप में बर्बाद करने की यात्रा की। उपरोक्त कार्यक्रम में मेरे प्रायोजक स्व. राजकुमार लालवानी (हमसफ़र सुपारी), Vivek Jain , P P Singh Chauhan सहित अनेकों नाम और ताकतवर लोग थे जिनकी वजह से मेरा वजूद कायम था। दिल से आभार 😊😊😊

Comments

Popular posts from this blog

सात्यकि

सात्यकि