Dushyant Pratap Singh
#MyUnforgettableJourney (Post 13) 1997 प्रसिध्द फ़िल्म निर्माता निर्देशक Shakeel Noorani से में मेरे दोस्त फ़िल्म सेक्रेटरी विजू सिंह के साथ मिला था। उन्होंने मुझे अपनी फिल्म में एक छोटा सा रोल औफर किया मैंने फौरन हां कह दी और सुनील शेट्टी अभिनीत इस फ़िल्म में मुझे अभिनेत्री प्रिया गिल के मुंहबोले भाई का किरदार मिला। खैर रोचक बात ये है कि इस वक़्त आगरा में एक सड़क छाप पत्रकार थीं सुश्री सुमन गर्ग उन्होंने मेरे फ़ोटो और समाचारों को देख कर बोला कि ये तुम नहीं मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक है अब उस मूर्ख को कौन बताए के सतीश कौशिक एक बहुत बड़ा नाम था। खैर उस वक़्त आगरा में मौजूद सड़क छाप कला जगत के लोग ढोल पीटते रहे। फ़िल्म आयी और अभी भी पब्लिक डोमेन में है। लोगों ने मेरे छोटे से काम को पसंद किया। उसके बाद मैंने भी मूर्ख लोगों से उलझना बन्द कर दिया। शकील भाई आज भी मेरे मित्र है 😊🙏😊 once again thanku Mr. Shakeel Nurani for your kind blessing.. कुछ मायानगरी के प्रमुख अखबारों की कटिंग 🙏
Comments
Post a Comment