Posts

Showing posts from June, 2021

Dushyant Pratap Singh

Image
प्रसिद्ध पत्रकार व सामाजिक एवं फ़िल्म एक्टिविस्ट ओम पाल जी ने गत दिनों मेरा साक्षात्कार लिया जिसे उन्होंने अलग अलग प्लेटफॉर्म पर प्रसारित व प्रकाशित किया है। आपके शब्दों का हृदय से आभार।। 😊🙏😊

My Unforgettable Journey

Image
#MyUnforgettableJourney #दुष्यंतप्रतापसिंह 1995 संगम कला ग्रुप की अखिल भारतीय गायन प्रतियोगिता और में बिना संगीत की समझ लिए उसमे पदार्पण कर गया और फिल्मी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कमाल की बात ये है कि मुझे पता ही नही था के अब अगले राउंड के लिए दिल्ली जाना है जहां प्रख्यात संगीतकार आनंद जी (कल्याण जी आनंद जी) निर्णायक होंगे। खैर वहां पर घबराहट में ज्यादा आवाज़ ही नही निकली और वहाँ कुछ प्राप्त नही हुआ। वही पर सुनिधि चौहान व जावेद अली को भी देखा जिनके साथ बाद में मुम्बई की बहुत सी मीठी यादें है। जावेद तो अभी मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। फ़ोटो या वीडियो उपलब्ध नहीं पर कुछ राष्ट्रीय अखबारों की न्यूज़ संभाल कर रखी है। आभार संस्था के कर्ता धर्ता शशिकांत कुसुमवाल भैया का के उन्होंने ये मंच मुझे प्रदान किया 😊😊

My Unforgettable Journey

Image
#MyunforgetableJourney 1994 लगता है जैसे कल की ही बात हो में बस ऐसे ही शौक़ में इस कार्यक्रम में गाने चला गया था। और भी गायक थे। और जब निर्णायक मंडल ने बोला के दुष्यंत प्रताप सिंह प्रथम तब में भौचक्का रह गया। बार बार नाम बोला गया तो मुझे एहसास हुआ के में प्रथम आया हूँ। मै दौड़कर मंच पर चढ़ गया। मेरे जीवन का पहला पुरुस्कार आगरा शहर के तत्कालीन मेयर स्व. रमेशकान्त लवानिया जी के हाथों से प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के तब के आयोजक और अब मेरे प्यारे मित्र Sanja Upadhyaya का दिल से शुक्रिया। तब अखबार में अपना नाम देखकर में खुशी से रोने लगा था। थैंक्यू संजय उपाध्याय मुझे एक नई मंजिल और मंच देने के लिए ।।।

My Beautyful Journey

Image
#MyBeautyfulJourney दोस्तो मेरे शानदार मेहनत से भरे कैरियर में अनेक ऐसे शानदार लम्हे है जो इस डिजिटल युग में वेब ब्राउजर पर उपलब्ध नहीं है। कल से में एक श्रृंखला शुरू करने जा रहा हूँ। कोशिश करूंगा के अपनी इस अनमोल किताब के पन्नों को पढ़ते समय मे मेरी उस वक़्त की उपलब्धि में शामिल लोगों का शुक्रिया भी अदा कर सकूं।। जो मेरे साथ मेरे अब तक के सफर में शामिल रहे । मित्रों व परिवार के सदस्यों का एक बार फिर से आभार मुझे #दुष्यंतप्रतापसिंह बनाने के लिए।।।। एक ऐसा लड़का जो छोटे से कस्बे जगनेर में बड़ा हुआ जिसके बहुत छोटे छोटे से सपने थे।। ईश्वर, समाज और मित्रों ने उसे वो सब दिया जिसके न वो लायक था और न उसने कभी सोचा था।। एक बार फिर अंतरतम से शुक्रिया 🙏🙏🙏

DC SHOW देखिए और सुनिए सितारों की अनसुनी बातें शानदार अनुभव सिर्फ #dcshow पर । Click the link below 👇 and Subscribe https://www.youtube.com/c/DushyantCorporation

Image