My Beautyful Journey
#MyBeautyfulJourney दोस्तो मेरे शानदार मेहनत से भरे कैरियर में अनेक ऐसे शानदार लम्हे है जो इस डिजिटल युग में वेब ब्राउजर पर उपलब्ध नहीं है। कल से में एक श्रृंखला शुरू करने जा रहा हूँ। कोशिश करूंगा के अपनी इस अनमोल किताब के पन्नों को पढ़ते समय मे मेरी उस वक़्त की उपलब्धि में शामिल लोगों का शुक्रिया भी अदा कर सकूं।। जो मेरे साथ मेरे अब तक के सफर में शामिल रहे । मित्रों व परिवार के सदस्यों का एक बार फिर से आभार मुझे #दुष्यंतप्रतापसिंह बनाने के लिए।।।। एक ऐसा लड़का जो छोटे से कस्बे जगनेर में बड़ा हुआ जिसके बहुत छोटे छोटे से सपने थे।। ईश्वर, समाज और मित्रों ने उसे वो सब दिया जिसके न वो लायक था और न उसने कभी सोचा था।। एक बार फिर अंतरतम से शुक्रिया 🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment