My Unforgettable Journey

#MyUnforgettableJourney #दुष्यंतप्रतापसिंह 1995 संगम कला ग्रुप की अखिल भारतीय गायन प्रतियोगिता और में बिना संगीत की समझ लिए उसमे पदार्पण कर गया और फिल्मी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कमाल की बात ये है कि मुझे पता ही नही था के अब अगले राउंड के लिए दिल्ली जाना है जहां प्रख्यात संगीतकार आनंद जी (कल्याण जी आनंद जी) निर्णायक होंगे। खैर वहां पर घबराहट में ज्यादा आवाज़ ही नही निकली और वहाँ कुछ प्राप्त नही हुआ। वही पर सुनिधि चौहान व जावेद अली को भी देखा जिनके साथ बाद में मुम्बई की बहुत सी मीठी यादें है। जावेद तो अभी मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। फ़ोटो या वीडियो उपलब्ध नहीं पर कुछ राष्ट्रीय अखबारों की न्यूज़ संभाल कर रखी है। आभार संस्था के कर्ता धर्ता शशिकांत कुसुमवाल भैया का के उन्होंने ये मंच मुझे प्रदान किया 😊😊

Comments

Popular posts from this blog

सात्यकि

सात्यकि