प्रसिद्ध पत्रकार व सामाजिक एवं फ़िल्म एक्टिविस्ट ओम पाल जी ने गत दिनों मेरा साक्षात्कार लिया जिसे उन्होंने अलग अलग प्लेटफॉर्म पर प्रसारित व प्रकाशित किया है। आपके शब्दों का हृदय से आभार।। 😊🙏😊
*सात्यकि* द्वापर युग के ऐसे अजेय योद्धा थे जिनके सामने शत्रु सेना घुटने टेक देती थी, उस कालखंड के बड़े बड़े महारथी वसुदेव कृष्ण और बलभद्र के इस शिष्य के सामने झुक जाते थे, कदाचित प्रभु श्री कृष्ण और शेषावतार बलराम के अलावा सात्यकि ही द्वापर के ऐसे योद्धा थे जो अविजित रहे, सतयुग, त्रेतायुग व द्वापर में ईश्वरीय अवतारों के अलावा ये परम सौभाग्य सात्यकि को ही प्राप्त है, हमारी युग गाथाओं में सात्यकि का वर्णन उतना नहीं मिलता जिसके वे अधिकारी है अनुसंधान व आत्मसाक्षात्कार के वक्त इस महान महारथी की वीरता आपके रोंगटे खड़े कर देती है, शाल्व, शल्य, विरुपाक्ष, गंगापुत्र भीष्म, सूर्यपुत्र कर्ण, द्रोणाचार्य, अश्वत्थामा, कृपाचार्य, दुर्योधन, अलम्बुश जैसे योद्धाओं को परास्त करने वाले इस वीर की निष्ठा सिर्फ अपने प्रभु केशव और दाऊ के लिए थी। प्रभु श्री कृष्ण उनकी सारी दुनिया थे और उतना ही प्रेम और भरोसा कृष्ण को सात्यकि पर था। हां एक और शख्स था जो सात्यकि के दिल में रहता था वो था सुभद्रा पुत्र अभिमन्यु। इस सत्य को कोई नहीं झुठला सकता कि अगर महाभारत में सात्यकि और अभिमन्यु ना लडे होते तो शायद...
*हैरतअंगेज कल्पना को साकार दिखाता है सात्यकि का टीजर* : वालीवुड फिल्म निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह की शीघ्र प्रकाशित हो रही द्वापर के भीषण योद्धा सात्यकि पर आधारित किताब "सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा" का टीजर यू ट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज हुआ जिसे अब तक करीब डेढ लाख लोग देख चुके है। जाट जाति से सम्बंधित इस फिल्म निर्देशक के मुताबिक इस किताब में जाटों के वास्तविक परिचय ज्ञात संघ को लेकर कुछ विस्मयकारक खुलासे उपरोक्त किताब में होंगे। शीघ्र ही इंडी प्रैस के माध्यम से ये पुस्तक रिलीज हो रही है।
Comments
Post a Comment