My Unforgettable Journey

#MyunforgetableJourney 1994 लगता है जैसे कल की ही बात हो में बस ऐसे ही शौक़ में इस कार्यक्रम में गाने चला गया था। और भी गायक थे। और जब निर्णायक मंडल ने बोला के दुष्यंत प्रताप सिंह प्रथम तब में भौचक्का रह गया। बार बार नाम बोला गया तो मुझे एहसास हुआ के में प्रथम आया हूँ। मै दौड़कर मंच पर चढ़ गया। मेरे जीवन का पहला पुरुस्कार आगरा शहर के तत्कालीन मेयर स्व. रमेशकान्त लवानिया जी के हाथों से प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के तब के आयोजक और अब मेरे प्यारे मित्र Sanja Upadhyaya का दिल से शुक्रिया। तब अखबार में अपना नाम देखकर में खुशी से रोने लगा था। थैंक्यू संजय उपाध्याय मुझे एक नई मंजिल और मंच देने के लिए ।।।

Comments

Popular posts from this blog

सात्यकि

सात्यकि