My Unforgettable Journey
#MyUnforgettableJourney (Post 29) 2003 मेरा एक अच्छा खासा सर्कल बन चुका था। अगर आप सांस्कृतिक व मनोरंजन क्षेत्र में है तो आपको एक काम करना पड़ता है वो है निरंतरता चाहे हिट हो या फ्लॉप पर आपको दिखना ही पड़ेगा #thesoundofmusic एक हिट शो था। मैंने इसके द्बितीय आयोजन की घोषड़ा कर दी और में फिर से एक गलती कर बैठा मैंने कुछ लोगों को अपने साथ इसमें शामिल कर लिया और बिना कुछ किये धरे वो मेरे सर में दर्द करने लगे। खैर जब तक पंगे न लो तब तक हमारा काम कैसे चलेगा। शो बहुत शानदार था सूरसदन प्रेक्षागृह पूरा भरा था। दिल्ली से आये नृत्य समूह और मॉडल्स ने एक बार फिर हंगामा बरपा दिया।।। पूरे आयोजन में एक ही आदमी परेशान था 😁 Dushyant Pratap Singh पर इस शो की प्रस्तुतियां बहुत शानदार थी। गड़बड़ सिर्फ एक थी के में अपनी गलतियों से कुछ भी सीखने को तैयार नही था। या यूं कहिये के धीरे धीरे सीख रहा था।
Comments
Post a Comment