सात्यकि
*8 लाख वर्ष पूर्व के महान योद्धा ने खुद सुनाई अपनी गाथा जानिए कौन है सात्यकि*
द्वापर युग, हिंदू धर्म के चार युगों में से तीसरा युग है. हिंदू शास्त्रों के मुताबिक आज के समय से लगभग करीब 8 लाख वर्ष पहले द्वापर युग चल रहा था.इस युग में भगवान विष्णु ने श्री कृष्ण के रूप में जन्म लेकर कंस जैसे दुष्टों का नाश किया था. भगवान श्री कृष्ण ने इस युग में सैकड़ो युद्ध किये और इन सभी धर्म युद्धों में सात्यकि परछाई की तरह भगवान श्री कृष्ण के साथ रहे.
हालांकि अब तक देखा गया है कि श्री कृष्ण गाथाओं में सात्यकि की चर्चा बहुत कम है परंतु उनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा है. हाल ही में एक अद्भुत घटना हुई और एक प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह का सात्यकि से साक्षात्कार हुआ और उन्होंने अपनी पूरी गाथा डायरेक्टर दुष्यंत को बताई सुनाई हालांकि आज के समय इस बात का गले से उतरना मुश्किल होगा परंतु डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह के द्वारा लिखी गई पुस्तक 32 अध्यायों की लंबी गाथा है जो "सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा" के नाम से आ रही है ये किताब इतिहास के बहुत से छुपे हुए रहस्यों को दर्शाती है. जानकारी के मुताबिक यह सभी 32 अध्याय सात्यकि द्वारा सुनाए गए एवं डायरेक्टर दुष्यंत द्वारा लिखे गए.
बॉलीवुड फिल्म निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह की शीघ्र प्रकाशित हो रही द्वापर के योद्धा की इस किताब "सात्यकि द्वापर का अजेय योद्धा" का टीजर यू ट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज हुआ. जिसे अब तक करीब डेढ लाख लोग देख चुके है.
प्रोजेक्ट के मीडिया प्रभारी सागर जोशी ने बताया कि रोंगटे खड़े कर देने वाली इस बेहद रोमांचक पुस्तक का ऑडियो भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा. जाट जाति से सम्बंधित इस प्रोजेक्ट निर्देशक के मुताबिक इस किताब में जाटों के वास्तविक परिचय ज्ञात संघ को लेकर कुछ विस्मयकारक खुलासे होंगे. शीघ्र ही इंडी प्रैस के माध्यम से ये पुस्तक विश्व भर में उपलब्ध होगी.
Comments
Post a Comment