Posts

Showing posts from August, 2021

My Unforgettable Journey

Image
#myunforgettablejourney (Post 29) 2003 फिर से समय आ गया था छुट्टियों का और अभिनेता मित्र रवि बहल ने अनुरोध किया के में इस बार बतौर ज्यूरी अभिनेता नावेद जाफरी को बुलाऊँ। बूगी बूगी का जुनून अपने चरम पर था। करीब 600 बच्चों ने अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दीं। और फाइनल कार्यक्रम में नावेद जाफरी की मौजूदगी ने समां बांध दिया। कार्यक्रम से ठीक पहले सह आयोजकों ने थोड़ा परेशान किया और कुछ वेंडर्स जिनमे आयोजन स्थल से लेकर तकनीकी लोग शामिल थे। उन्होंने अनुचित पैसों की मांग कर दी खैर घटिया लोगों को अपने साथ रखने का कुछ तो हर्जाना आप भी भरोगे। तो मैंने उन गधों को निपटाया। एक यादगार इवेंट था। उस समय स्टार्स का किसी छोटे शहर में आना और प्रतिभागियों से सीधे जुड़ना उनके लिए बहुत बड़ी बात थी। सदैव की तरह मीडिया मित्र मेरे साथ थे। शायद वे मुझे समझने लगे थे।

My Unforgettable Journey

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 29) 2003 मेरा एक अच्छा खासा सर्कल बन चुका था। अगर आप सांस्कृतिक व मनोरंजन क्षेत्र में है तो आपको एक काम करना पड़ता है वो है निरंतरता चाहे हिट हो या फ्लॉप पर आपको दिखना ही पड़ेगा #thesoundofmusic एक हिट शो था। मैंने इसके द्बितीय आयोजन की घोषड़ा कर दी और में फिर से एक गलती कर बैठा मैंने कुछ लोगों को अपने साथ इसमें शामिल कर लिया और बिना कुछ किये धरे वो मेरे सर में दर्द करने लगे। खैर जब तक पंगे न लो तब तक हमारा काम कैसे चलेगा। शो बहुत शानदार था सूरसदन प्रेक्षागृह पूरा भरा था। दिल्ली से आये नृत्य समूह और मॉडल्स ने एक बार फिर हंगामा बरपा दिया।।। पूरे आयोजन में एक ही आदमी परेशान था 😁 Dushyant Pratap Singh पर इस शो की प्रस्तुतियां बहुत शानदार थी। गड़बड़ सिर्फ एक थी के में अपनी गलतियों से कुछ भी सीखने को तैयार नही था। या यूं कहिये के धीरे धीरे सीख रहा था।

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 28) आगरा में तब ऑटोमोबाइल क्षेत्र में थोड़े थोड़े इवेंट होने लगे थे तब बृज हुंडई के मालिक जी डी शर्मा ने मुझे बोला के मथुरा शहर में एक आयोजन किया जाए। मेरे लिए भी ये एक अनुभव था। वैसे ये दोनों भाई जी. डी. और यू. डी. दोनों अपने आप मे खुद इवेंट मैनेजर थे। 3 दिन का ये आयोजन बहुत अच्छा रहा। शायद उस समय 28 कार इन्होंने बेची। मेरे बचे पैसे देने से मुकर गए 😁 पर मेरी मित्रता इनसे बनी रही। मस्त थे दोनों 😁 इसी कार्यक्रम में मेरी मुलाकात तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा व वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री प्रेम प्रकाश (IPS) से हुई जिनसे मेरा  प्रेम आज भी है उनके साथ उस वक़्त मथुरा के अतिरिक्त जिला जज (द्धितीय) Shri ChandraBhal Srivastava जी भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कुछ समाचार पत्रों की कटिंग सुरक्षित है।

Dushyant Pratap Singh

Image
#MyUnforgettableJourney (Post 27) 2003 आगरा के एक बेहद सीधे व विनम्र शख्स मुम्बई में सहायक निर्देशक थे शरण चौहान अचानक भाई साहब को निर्देशक बनने का शौक चढ़ा और उन्हें राजस्थान से निर्माता भी मिल गए पर उनके साथ वही हुआ जो बिना संगठन और योजना के सबके साथ होता है कई बेवकूफों को लेकर उन्होंने बिना पैसों के प्रबंध के शूटिंग आगरा में शुरू कर दी खुद तो डूबे ही निर्माता श्री दुबे जी के पैसों के साथ तब की प्रसिद्ध शख्सियत व अभिनेत्री नफीसा अली के साथ साथ उनकी पुत्री अरमाना सोढ़ी का कैरियर भी शुरू होने से पहले ही डूबा दिया। हालात ये हुए के फ़िल्म बीच मे बंद हो गयी और पूरी यूनिट का मुम्बई वापस जाना तो दूर खाने तक के पैसे नही थे। इसमें कोई घमंड नहीं के निर्देशक की एकमात्र उपलब्धि ये रही के में स्थानीय तौर पर में व एक बेहद शानदार व दयालु शख्सियत (नाम नही लिख सकता) उनके साथ थे जिसकी वजह से उनकी कुछ शूटिंग हो पाई और यूनिट वापस जा पाई। महाशय बर्बाद हो गए अभी उनसे कोई संवाद नहीं। पर शरण चौहान एक अच्छे शख्स थे बतौर निर्देशक जितनी मेरी आज समझ है वो निहायत बेवकूफ थे। करीब 2 महीने इस फ़िल्म के चक्कर मे बर्बाद ...

Dushyant Pratap Singh

Image
Always feel good and comfort after finish work. Shooting complete of my upcoming WebSeries thanku Mushtaq Khan , RajKumar Kanojia , Asma Shaikh , Ramit Thakur , and all unit of Dushyant Corporation & Gadabout Production Anuj Gupta , Zaid Sheikh