My Unforgettable Journey

#myunforgettablejourney (Post 29) 2003 फिर से समय आ गया था छुट्टियों का और अभिनेता मित्र रवि बहल ने अनुरोध किया के में इस बार बतौर ज्यूरी अभिनेता नावेद जाफरी को बुलाऊँ। बूगी बूगी का जुनून अपने चरम पर था। करीब 600 बच्चों ने अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दीं। और फाइनल कार्यक्रम में नावेद जाफरी की मौजूदगी ने समां बांध दिया। कार्यक्रम से ठीक पहले सह आयोजकों ने थोड़ा परेशान किया और कुछ वेंडर्स जिनमे आयोजन स्थल से लेकर तकनीकी लोग शामिल थे। उन्होंने अनुचित पैसों की मांग कर दी खैर घटिया लोगों को अपने साथ रखने का कुछ तो हर्जाना आप भी भरोगे। तो मैंने उन गधों को निपटाया। एक यादगार इवेंट था। उस समय स्टार्स का किसी छोटे शहर में आना और प्रतिभागियों से सीधे जुड़ना उनके लिए बहुत बड़ी बात थी। सदैव की तरह मीडिया मित्र मेरे साथ थे। शायद वे मुझे समझने लगे थे।