Dushyant Pratap Singh

#MyUnforgettableJourney (Post 28) आगरा में तब ऑटोमोबाइल क्षेत्र में थोड़े थोड़े इवेंट होने लगे थे तब बृज हुंडई के मालिक जी डी शर्मा ने मुझे बोला के मथुरा शहर में एक आयोजन किया जाए। मेरे लिए भी ये एक अनुभव था। वैसे ये दोनों भाई जी. डी. और यू. डी. दोनों अपने आप मे खुद इवेंट मैनेजर थे। 3 दिन का ये आयोजन बहुत अच्छा रहा। शायद उस समय 28 कार इन्होंने बेची। मेरे बचे पैसे देने से मुकर गए 😁 पर मेरी मित्रता इनसे बनी रही। मस्त थे दोनों 😁 इसी कार्यक्रम में मेरी मुलाकात तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा व वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री प्रेम प्रकाश (IPS) से हुई जिनसे मेरा  प्रेम आज भी है उनके साथ उस वक़्त मथुरा के अतिरिक्त जिला जज (द्धितीय) Shri ChandraBhal Srivastava जी भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कुछ समाचार पत्रों की कटिंग सुरक्षित है।

Comments

Popular posts from this blog

सात्यकि

सात्यकि