Dushyant Pratap Singh (Director/Composer)
Director Dushyant Pratap Singh ने चिंता जाहिर की, कहा चमकती इंडस्ट्री में रोज कमाकर रोज खाने वाले लोग भी हैं
#DushyantPratapSingh महामारी और दूसरी तरफ बॉलीवुड पर पूरी तरह प्रतिबंध के चलते Director Dushyant Pratap Singh इस चमकती फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग ऐसे भी हैं जो रोज कमाकर रोज अपना पेट भरते हैं और ऐसे लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए स्पॉट ब्वॉय, लाइटमैन, कैमरा अटेंडेंट, जूनियर आर्टिस्ट जैसे तमाम लोग या तो घर बैठे हैं या मुंबई छोड़कर जाने को मजबूर है.
पिछले वर्ष भी #savebollywood नामक एक मुहिम चलाई थी जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को न केवल फिल्म इंडस्ट्री की परेशानियों को बताया था बल्कि इसके समाधान हेतु सुझाव भी दिए थे. Dushyant Pratap Singh
Comments
Post a Comment